ईएसपीएनक्रिकइंफो ने SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के हवाले से लिखा था, 'जाहिर है, आईपीएल को रद्द करने से बीसीसीआई और उसके हितधारकों को 500 मिलियन डॉलर से अधिक का घाटा होगा. ऐसे में किसी अन्य देश को टूर्नामेंट की मेजबानी देकर नुकसानों को कम किया जा सकता है.'