scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव

IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 1/8
कोरोना महामारी के बीच यूएई (United Arab Emirates) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की मेजबानी की पेशकश की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना के कारण विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है.
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 2/8
2020 के आईपीएल संस्करण का आगाज 29 मार्च से होना था. कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसे पहले तो 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया. और अब भारत में देशव्यापी लॉकडाउन को और भी बढ़ाए जाने के बाद अनिश्चित काल के लिए इसे निलंबित कर दिया गया है.
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 3/8
यूएई इससे पहले भी IPL की मेजबानी कर चुका है. भारत में हुए 2014 आम चुनावों के दौरान यूएई ने 20 IPL मैचों का आयोजन किया था. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि यूएई ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है, लेकिन फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता.
Advertisement
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 4/8
अरुण धूमल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ऐसे समय में जब अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है तो आईपीएल के आयोजन का कोई सवाल ही नहीं उठता है. बता दें कि इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी BCCI को ऑफर दिया था कि वह श्रीलंका में IPL के आयोजन के लिए तैयार हैं.
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 5/8
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को लिखा था, जिसमें उसने आईपीएल की मेजबानी करने की पेशकश की थी. श्रीलंकाई बोर्ड प्रमुख का मानना है कि उनके यहां भारत से पहले कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा.
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 6/8
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के हवाले से लिखा था, 'जाहिर है, आईपीएल को रद्द करने से बीसीसीआई और उसके हितधारकों को 500 मिलियन डॉलर से अधिक का घाटा होगा. ऐसे में किसी अन्य देश को टूर्नामेंट की मेजबानी देकर नुकसानों को कम किया जा सकता है.'
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 7/8
उन्होंने कहा, 'यदि वे इसे श्रीलंका में खेलते हैं, तो भारतीय दर्शकों के लिए टीवी पर गेम देखना आसान होगा. भारतीय बोर्ड दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन कराने का अनुभव रखता है.'
IPL की मेजबानी के लिए तैयार यूएई, श्रीलंका ने भी रखा था प्रस्ताव
  • 8/8
अब तक दो बार आईपीएल को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा चुका है. 2009 के आईपीएल संस्करण को लोकसभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया था. इसके बाद 2014 के चुनाव के समय भी आईपीएल के पहले दो हफ्ते की मेजबानी यूएई ने की थी.
Advertisement
Advertisement