इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल-13 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. वह शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे.
इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारनटीन पीरियड से गुजरेंगे. स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, 'दुबई काफी गर्म है.'
स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी. इसी कारण वे ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले.
स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी. राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है.