आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम रहा. लगातार चार हार झेल चुकी राजस्थान की टीम जीत के लिए तरस रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में भी रॉयल्स की टीम एक बार फिर हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद एक ऐसी साझेदारी हुई, जिसने उसे पांच विकेट से जीत दिला दी.
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के आधे खिलाड़ी 78 रनों पर लौट चुके थे. तब ऐसा लगा कि राजस्थान के लिए वापसी के रास्ते बंद हो गए हैं... लेकिन रियान पराग और राहुल तेवतिया की जोड़ी मैच विजेता साबित हुई और राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा.
आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे, आखिर में दो गेंदों में दो रन हो गए और राजस्थान ने पराग के छक्के के साथ बाजी मार ली. फिर क्या था असम का यह 18 साल का बल्लेबाज खुद को रोक नहीं पाया और अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया. वह मैदान पर अपने राज्य के पारंपरिक नृत्य बिहु के अंदाज थिरके. उनका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Cutest thing that I watched this week....@rajasthanroyals’ Riyan Parag’s #Bihu victory dance ☺️#IPL2020#RRvSRH pic.twitter.com/pScdOxeKZj
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) October 11, 2020
रियान पराग को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने दोबारा मौका दिया था, उन्हें पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. लेकिन उन्हें जब यह मौका मिला तो इसे जमकर भुनाया और टीम के लिए मैच विजेता बनकर उभरे. उन्होंने 42 रनों (26 गेंद, 2 छ्क्के, 2 चौके) की नाबाद पारी के दौरान राहुल तेवतिया के साथ 7.5 ओवर में 85 रनों की अटूट साझेदारी कर राजस्थान को धमाकेदार जीत दिलाई.