scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

4 बार की चैम्पियन मुंबई या दिल्ली, IPL में कौन किसपर अबतक के मुकाबलों में भारी?

Marcus Stoinis
  • 1/6

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में खेलेगी. क्वालिफायर-2 के 'करो या मरो' के मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती 17 रनों से ध्वस्त की. रविवार रात अबु धाबी में पहले तो उसने 189/3 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और उसके बाद हैदराबाद को 172/8 के स्कोर पर रोक दिया. 

Marcus Stoinis (PTI)
  • 2/6

मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन ने दिल्ली की जीत सुनिश्चित की. पहले तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 27 गेंदों में 38 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट (3-0-26-3) चटकाए, जिसमें केन विलियमसन (67) का विकेट भी शामिल है, जिन्होंने सनराइजर्स की जीत की उम्मीद जगा दी थी.

Delhi Capitals
  • 3/6

दिल्ली को आईपीएल के फाइनल में पहुंचन में 13 साल लगे. अब उसका सामना 10 नवंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. दोनों टीमों का एक-दूसरे खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई बेहतर स्थिति में है. 2008-2020 से अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से 15 में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी, जबकि दिल्ली को 12 मैचों में जीत मिली.

Advertisement
Delhi Capitals (PTI)
  • 4/6

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स (8) सबसे आगे हैं. मुंबई इंडियंस ने छठी बार फाइनल में जगह बनाई है. 

आईपीएल: फाइनल में कौन कितनी बार

8  बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

6  बार मुंबई इंडियंस (MI)

3  बार रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

2  बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

2  बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

Delhi Capitals (PTI)
  • 5/6

इन पांच टीमों के अलावा डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली केपिटल्स ने 1-1 बार फाइनल में स्थान बनाया है.

Rohit and Iyer
  • 6/6

दिलचस्प यह है कि रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली की प्रतिद्वंद्विता की अलग पहचान है. और अब आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल के साथ ही दोनों के बीच इस छोटे फॉर्मेट में भी एक नई प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत होगी. मजे की बात है कि दोनों के कप्तान मुंबई से ही हैं.

Advertisement
Advertisement