scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL के महंगे विदेशी खिलाड़ी ने बचा ली लाज, SRH के खिलाफ बॉलिंग में दिखी धार

IPL
  • 1/6

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले IPL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपनी लाज बचा ली. पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

IPL
  • 2/6

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पैट कमिंस का इकॉनमी रेट 4.80 का था. पैट कमिंस की अनुशासित गेंदबाजी की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 142 रनों पर रोक दिया था.

IPL
  • 3/6

पैट कमिंस की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले ही मैच में वह काफी महंगे साबिते हुए थे. कमिंस ने 3 ओवरों में 49 रन लुटाए थे और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. कमिंस का इकोनॉमी रेट 16.30 का था. 

Advertisement
IPL
  • 4/6

लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पैट कमिंस ने उन पर लगी हुई कीमत को गलत साबित नहीं होने दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाली केकेआर की गेंदबाजी काफी आक्रामक दिखी.
 

IPL
  • 5/6

सुनील नरेन और पैट कमिंस ने नई गेंद संभाली. कमिंस ने लेंथ में बदलाव करते हुए जॉनी बेयरस्टो को आउट करके केकेआर को बड़ी सफलता दिलाई. जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर होते तो तस्वीर ही अलग होती.

IPL
  • 6/6

रहस्यमयी फिरकी डालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया. वॉर्नर ने 30 गेंद में 36 रन बनाए. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे. 

जवाब में केकेआर को शुरुआती झटके लगे, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 70 रन) और इयोन मॉर्गन (नाबाद 42) ने मोर्चा संभालते हुए 18 ओवरों में 3 विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दिला दी. केकेआर की यह पहली जीत है. 

Advertisement
Advertisement