आईपीएल-13 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. राहुल ने 81 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
अपनी इस पारी के बाद राहुल को टीम के मालिक शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला. राहुल जब मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने जा रहे थे तब टीम के मालिक शाहरुख ने अपनी फिल्म का एक मशहूर डायलॉग, 'राहुल, नाम तो सुना होगा कहा.'
Man of the Match and a shoutout from @iamsrk himself 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 8, 2020
What a night for our super striker @ImRTripathi! #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvCSK @PlayMPL pic.twitter.com/54U7ueLrqa
इसे सुनकर कमेंटेटर और प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले के साथ राहुल दोनों हंसने लगे. कोलकाता ने त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारी के बाद चेन्नई को 168 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई 157 रन ही बना सकी.
जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा, 'हमने कुछ रन कम बनाए थे, लेकिन गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी. टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा किया. मुझे राहुल त्रिपाठी का जिक्र करना होगा, नाम तो सुना था.. काम उससे भी कमाल है.'