आईपीएल-13 में पहली जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी. कोलकाता की टीम ने शनिवार को अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से मात दी. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल इसी तरह अपनी बल्लेबाजी जारी रखें.
A look at the Points Table after Match 8 of #Dream11IPL . pic.twitter.com/F7h9ybvPkn
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 142/4 रनों पर रोक लिया. जवाब में केकेआर को शुरुआती झटके लगे, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 70 रन) और इयोन मॉर्गन (नाबाद 42) ने मोर्चा संभालते हुए 18 ओवरों में 3 विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दिला दी. मॉर्गन और गिल ने 92 रनों की अटूट साझेदारी की.
.@KKRiders register their first victory of #Dream11IPL 2020 with 2 overs to spare.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
They beat #SRH by 7 wickets.#Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/xQkR6gha9u
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, 'जीत हासिल करना अच्छा एहसास है. हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे. मुझे लगता है कि हरफनमौला खिलाड़ियों का रहना हमारे लिए फायदेमंद है. हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं.'
टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. उन्हीं में से एक शुभमन गिल ने नाबाद 70 रन बना कोलकाता को जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज गिल ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल ने कहा, 'मॉर्गन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उनसे मेरी कोई लंबी बातचीत नहीं हुई. ओपनर के तौर पर मेरा काम टीम को आगे ले जाना है.'
युवाओं को लेकर कार्तिक ने कहा, 'हम युवा खिलाड़ियों को बनाने में इसलिए सफल रहे कि हम उनके साथ खड़े रहे. कमलेश नागरकोटी को लेकर थोड़ा भावुक था, हम उनके साथ रहे. एक कप्तान के तौर पर यह मुझे अच्छा अहसास देता है.
Shubh-Man of the Match! 😍@RealShubmanGill #KKRvSRH #Dream11IPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/vVHBRCybFP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि गिल बिना किसी दबाव के आसानी से खेल रहे हैं. ब्रेंडन मैक्कलम (मुख्य कोच) इस बात को लेकर साफ हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए.मुझे भी कुछ रन करने की जरूरत है.' कार्तिक को इस मैच में राशिद खान ने शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर दिया था.' (सभी फोटो PTI से)