scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम

VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 1/10
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ गए हैं. 38 साल के धोनी का चेन्नई पहुंचने पर सीएसके ने जोरदार स्वागत किया है. उसने अपने 'थाला' के स्वागत का वीडियो भी अपलोड किया है.
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 2/10
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. पिछली बार उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. धोनी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं.
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 3/10
धोनी से आगे सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं. पिछले साल जून-जुलाई में ICC वर्ल्ड कप के बाद से 38 साल के धोनी के खेल भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी था.

 

Advertisement
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 4/10
अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह आगामी IPL के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास सत्र का हिस्सा होंगे.

 

VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 5/10
आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 6/10
सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बता चुके हैं धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे, जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा.
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 7/10
बताया जाता है कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबति रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर लौटेंगे. रैना और रायडू चेन्नई में पहले से ही ट्रेनिंग कर रहे हैं.
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 8/10
धोनी को साल की शुरुआत (16 जनवरी) में ही बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था.
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 9/10
लेकिन धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच रांची में अपनी घरेलू टीम झारखंड के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. तभी उन्होंने आईपीएल 2020 के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए थे.
Advertisement
VIDEO: IPL में धूम मचाने के लिए तैयार धोनी, CSK ने किया वेलकम
  • 10/10
तीन बार के आईपीएल चैम्पियन सीएसके ने पिछले दिसंबर में हुई नीलामी के दौरान अनुभवी लेगी पीयूष चावला, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन और तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर को चुना था.
Advertisement
Advertisement