चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल-13 में क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
ऑरेंज कैप IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है.
डु प्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं. तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं.
रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका है.