दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को दुबई में खेले गए IPL 13 के मैच में बड़ा विवाद होने से बच गया. दरअसल, दिल्ली के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने RCB के बल्लेबाज एरॉन फिंच को 'मांकड़िंग' की चेतावनी दी.
'मांकड़िंग' को लेकर पिछले IPL सीजन में विवाद खड़ा हो गया था. किंग्स इलेवन पंजाब के तत्कालीन कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ करने का विवाद सुर्खियों में रहा था.
Why Ashwin, why! :( pic.twitter.com/XOoGptalPa
— Vinayakk (@vinayakkm) October 5, 2020
'मांकड़िंग' को लेकर सख्त रवैया रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इस बार ऐसा नहीं किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकलने पर एरॉन फिंच को चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें - IPL: रबाडा की रफ्तार में उड़ी कोहली की RCB, 59 रनों से मात देकर दिल्ली अब टॉप पर
अश्विन इस ओवर की चौथी गेंद डालने से पहले ही एरॉन फिंच को क्रीज से बाहर निकलता देख नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ मुड़ गए. हालांकि, उन्होंने गेंद को विकेट पर नहीं मारा. अश्विन ने बल्लेबाज एरॉन फिंच को मांकड़ करने की चेतावनी देनी चाही. अश्विन के 'मांकड़िंग' नहीं करने से 'डग आउट' में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बहुत खुश हुए.
अश्विन ने मैच के बाद ट्वीट किया -
स्पष्ट कर दूं ... 2020 के लिए पहली और अंतिम चेतावनी. बाद में मुझे दोष मत देना. उन्होंने रिकी पोंटिंग और एरॉन फिंच को टैग करते हुए लिखा- वैसे हम अच्छे दोस्त हैं...
'First and final warning for 2020' 😂@ashwinravi99 | #Dream11IPL pic.twitter.com/Bq1B0rsXWM
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
Ricky Ponting was smiling after Ravi Ashwin gave a warning to Aaron Finch for Mankading. pic.twitter.com/aCiG3pjPKH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2020
बता दें कि पिछले सीजन में एक मैच में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी. अश्विन ने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 'Mankading' का शिकार बनाया. उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे उनकी खेलभावना को लेकर सवाल भी उठे.
Run-out opportunity missed. #Finch #Ashwin #IPL2020
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 5, 2020
खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई.मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी ओर से यह बहुत सहज था. यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था. यह खेल के नियमों के भीतर है.'
क्या होती है Mankading?
पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अतंर्गत है, लेकिन कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं. वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था.
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.