आईपीएल 2020 में एक बार फिर राहुल तेवतिया का तूफान देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मैच में राहुल तेवतिया ने गेंद छाती पर खाने के बाद लगातार दो छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में नवदीप सैनी गेंदबाजी के लिए आए. राहुल तेवतिया (नाबाद 24) विस्फोटकीय पारी खेलने की कोशिश में थे, उन्होंने नवदीप सैनी की गेंद छाती में लगने के बाद अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े.
राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले ओवरों में शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए, लेकिन हरफनमौला महिपाल लोमरोर की 39 गेंद में तीन छक्के और एक चौका जड़ित 47 रन की पारी की मदद से टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही.