मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कीरोन पोलार्ड लगातार दूसरे मैच में चमके हैं, इस बार उनको हार्दिक पंड्या का भी साथ मिला जिसने किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा प्लान बिगाड़ दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में पोलार्ड ने 20 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में भी पोलार्ड ने 24 गेंदों पर 60 रन जड़ दिए थे, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के उड़ाए.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए. पोलार्ड के सामने तब पंजाब के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम गेंदबाजी कर रहे थे.
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंद में 70 रन बनाए, लेकिन मुंबई को पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की तूफानी बैटिंग ने 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बाद आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के बल्ले से आतिशी अंदाज में रन निकले. पोलार्ड और पंड्या ने मनचाहे अंदाज में चौके छक्के जड़े. दोनों ने सिर्फ 25 गेंद में 67 रन जोड़ डाले. मुंबई ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाए जब पोलार्ड ने कृष्णप्पा गौतम की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए.
पोलार्ड और पंड्या ने 19वें ओवर में 19 और 18वें ओवर में 18 रन बनाए. मुंबई का स्कोर 14वें ओवर के आखिर में तीन विकेट पर 87 रन था, लेकिन पोलार्ड और रोहित ने मिलकर ताबड़तोड़ रन बरसाए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने इस पर चार चांद लगा दिए और मुंबई इंडियंस के बड़े स्कोर के आगे पंजाब की टीम चित हो गई.
#MumbaiIndians take the top spot in the Points Table after Match 13 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/0UweZl7Mbp
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020