UAE में होने वाले IPL 2020 सीजन से पहले BCCI ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) फ्रेंचाइजियों को सौंपी है. इस SOP में IPL की सभी आठ टीमों के लिए आठ अलग-अलग होटल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए उड़ान भरने से पहले दो अनिवार्य निगेटिव COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट और जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए सजा. ये सारी बातें शामिल हैं.