आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 59 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली.
टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 'हिटमैन' रोहित शर्मा इस आंकड़े से थोड़े पीछे हैं.
सोमवार रात दुबई में दिल्ली की टीम के खिलाफ 10 रन बनाते हुए वह टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने. उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर चौके के साथ यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने अब तक टी20 के 286 मैचों में 9033 रन बनाए हैं. उन्होंने 41.05 के एवरेज से ये रन बनाए हैं. उनके नाम पर पांच शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं.
टी20 में सर्वाधिक रन -
1. क्रिस गेल: 404 मैच- 13296 रन
2. कीरोन पालार्ड: 517 मैच -10370 रन
3. शोएब मलिका: 392 मैच- 9926 रन
4. ब्रेंडन मैक्कुलम: 370 मैच- 9922 रन
5. डेविड वॉर्नर: 287 मैच- 9451 रन
6. एरॉन फिंच: 292 मैच- 9161 रन
7. विराट कोहली: 286 मैच- 9033 रन
8. रोहित शर्मा: 333 मैच- 8818 रन
कप्तान कोहली (43 रन) ने अक्षर पटेल की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. कोहली ने 39 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा. उन्हें कैगिसो रबाडा ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया.
Rabada with the big wicket of the #RCB Captain.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
Live - https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/fzQBy3AX8E