इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सत्र के लिए नीलामी इस महीने की 18 तारीख को चेन्नई में होनी है. आईपीएल 2020 के समाप्त होने के कुछ महीने बाद ही यह नीलामी हो रही है. ऐसे में खिलाड़ियों का प्रदर्शन फैन्स और टीमों के थिंक- टैंक के जेहन में होगा. कोरोना महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था.
इस सत्र के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी, जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में हस्तांतरण) जारी रहेगा. इस सत्र के नीलामी से पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया. जिनमें स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन रखा, जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया.
आइए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस सत्र की नीलामी में छाप छोड़ सकते हैं -
स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने आश्चर्यजनक रूप से रिलीज कर दिया था. स्मिथ 2018 आईपीएल सत्र से अब तक टीम के कप्तान भी रहे थे. हालांकि आरआर पिछले साल अंक तालिका में सबसे नीचे रहा था. साथ ही, स्मिथ ने भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. फिर भी, इस सत्र के लिए टीमों की निगाहें स्मिथ को खरीदने पर होंगी.
शिवम दुबे- यह भारतीय ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. साथ ही वह अच्छे फील्डर माने जाते हैं. लेकिन शिवम दुबे पिछले सत्र में आरसीबी के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे. फिर भी गेंद और बल्ले से मैच जिताने की क्षमता के कारण टीमों की नजरें उन पर होंगी.
ग्लेन मैक्सवेल- मैक्सवेल से आईपीएल में जैसे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है, उस पर वह खड़े नहीं हो पाए हैं. जबकि आम तौर पर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और बिग बैश लीग में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें इस सत्र के लिए रिलीज कर दिया था. मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग उन्हें सबसे अलग बनाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम मैक्सवेल को खरीदती है.
कृष्णप्पा गौतम- गौतम ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. गौतम पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे. हालांकि, उन्हें पंजाब ने उन्हें सिर्फ दो मैचों में मौका दिया था. गौतम स्पिन गेंदबाज के साथ ही निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. इस कारण टीमें गौतम को खरीदने के लिए बोली लगा सकती है.
क्रिस मॉरिस- साउथ अफ्रीका के आलराउंडर मॉरिस पिछले सीजन में आरसीबी के लिए गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया था. पिछले सत्र में आरसीबी ने मॉरिस को 10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. शायद इसीलिए आरसीबी ने मॉरिस को रिलीज कर दिया. मॉरिस तेज गेंदबाजी के साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. इसलिए चेन्नई, पंजाब जैसी टीमें उनको खरीदने का प्रयास करेंगी.
नाथन कूल्टर नाइल- ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैच खेले थे. कूल्टर नाइल ने फाइनल में भी बढ़िया गेंदबाजी की थी. लेकिन मॉरिस की तरह प्राइस टैग उनके खिलाफ गया. कूल्टर नाइल ने अतीत में आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है. जिसका अर्थ है कि वह टीमों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
जेम्स पेटिंसन- मुम्बई इंडियंस ने पेटिंसन को रिलीज कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. पेटिंसन ने जसप्रीत बुमराह-ट्रेंट बोल्ट का बेहतरीन साथ दिया था. पेटिंसन ने 10 मैचों में 11 विकेट लेकर मुम्बई इंडियंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पेटिंसन को इस सत्र में फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकता है.
टॉम कुरेन- सैम कुरेन के बड़े भाई टॉम ने अभी तक आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए थे. सीमित ओवर क्रिकेट में टॉम एक उपयोगी क्रिकेटर हैं. इसलिए इस इंग्लिश क्रिकेटर को कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी बड़ी कीमत में खरीद लें, तो आश्चर्य नहीं होगा.
जेसन रॉय- इंग्लैंड के इस ओपनर को पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में लिया था. लेकिन चोट के कारण आईपीएल में भाग नहीं ले पाए थे. जेसन रॉय ने इस सत्र के बिग बैश लीग में बढ़िया प्रदर्शन किया है. आक्रामक बल्लेबाजी की काबिलियत के चलते टीमों की निगाहें इस खिलाड़ी पर जरूर होंगी.
उमेश यादव- पिछले कुछ आईपीएल से यह भारतीय गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. उमेश आरसीबी के साथ पिछले तीन सत्र से जुड़े थे. अतीत में उमेश खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उमेश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लय में दिखे थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था. मैच जिताने की काबिलियत के चलते कई टीमें इन पर बोली लगा सकती हैं.