कोरी एंडरसन (नाबाद 95) की धमाकेदारी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस असंभव से लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल-7 के प्लेऑफ में पहुंच गया. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स से मिले 190 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 14.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
एक तरफ से विकेट गिरते रहे और दूसरी ओर से एंडरसन का बल्ला रन उगलता रहा. एंडरसन ने चौथे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (16) के साथ 47 और अंबाती रायडू (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई.
मुंबई की ओर से विजयी शॉट आदित्य तारे ने लगाया. उन्होंने जेम्स फॉकनर की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया. मैच जीतने के बाद उन्होंने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया.
पारी के 14.4 ओवर में मुंबई को रन रेट बेहतर करने के लिए हर हाल में बाउंड्री की जरूरत थी और ये कमाल करके दिखाया आदित्य तारे ने.
चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने अपने पहले पांच मैच गंवा दिेए. इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाया.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने विकेट की परवाह किए बगैर शुरू से ही तेज गति से रन बनाना शुरू किया, जिसे लेंडिल सिमंस (12), माइक हसी (22) और केरोन पोलार्ड (7) के विकेट गिरने के बावजूद बनाए रखा.
रायडू ने 10 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि तरे ने एकमात्र गेंद खेलकर एक छक्का लगाया. लेकिन रविवार का दिन एंडरसन के नाम रहा. रॉयल्स का कोई भी गेंदबाज उन पर लगाम लगाने में असमर्थ रहा. एंडरसन ने 44 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के लगाए और मुंबई इंडियंस को नाबाद रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचा दिया.