6. शिमरॉन हेटमेयर (दिल्ली कैपिटल्स) 7.75 करोड़ (आधार मूल्य 50 लाख रुपये): शिमरॉन हेटमेयर आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे. वह बीते साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेले थे, लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए थे. इस बार फिर भी दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली में लड़ाई चल रही थी.