विराट कोहली: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वह विराट कोहली हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ रिटेन किया था. हालांकि कोहली नीलामी का हिस्सा नहीं रहे. वह शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. बतौर कप्तान एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाले विराट कोहली को लीग में सबसे अधिक पैसे मिलते हैं. विराट को आईपीएल के एक सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी 17 करोड़ रुपये देती है.