IPL 2020 का आगाज हो चुका है. रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
Gayle dropped 🙍🏻♂️#DCvKXIP
— ℓ𝚎σ 𝚁☋𝚜♄ (@A_lonethinker) September 20, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल का नाम नहीं होने से उनके तमाम फैंस बहुत निराश हुए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
Gayle, Rahul, Pooran, Maxwell.. KXIP batting line-up looks solid.
— The Perpetual Spectator (@chilll_bruh) September 20, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब की कमान लोकेश राहुल के हाथों में है. राहुल पहली बार इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. क्रिस गेल अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने से फैंस नाराज हो गए. फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे.
Saurabh Tiwary scoring a 50 yesterday.
— Manya (@CSKian716) September 20, 2020
Murali Vijay playing.
Today, Gayle being dropped.
This is IPL 2010. #DCvKXIP
दिल्ली और पंजाब ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अब तक यह खिताब नहीं जीता है. दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में गई थी जबकि पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो गई थी.
Maxi playing but no Gayle 😐👆
— अनन्या 🌻//RCB.❤️ (@ananyaa__17) September 20, 2020
इस मैच से तीन खिलाड़ी आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं. पंजाब के लिए रवि बिश्नाई और शेल्डन कॉटरेल आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नोर्टजे आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं. एनरिक को क्रिस वोक्स के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था.
So gayle is not in 11🤒🤒
— 𝙑𝙖𝙧𝙪𝙣 (@_varunnn) September 20, 2020
Phir bhi Rahul aur Maxwell kaafi hai🔥😹#KXIP pic.twitter.com/jpD23ChWcG