विश्वनाथन ने इंडियाटुडे डॉट इन से कहा, 'हां, हम उम्मीद करते हैं कि धोनी दोनों आईपीएल 2020 और 2021 का हिस्सा होंगे और 2022 का भी.' रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने अपने गृहनगर रांची में इंडोर अकादमी में कुछ ट्रेनिंग की थी और वह 16 से 20 अगस्त के बीच फ्रेंचाइजी के उस कैम्प का हिस्सा हो सकते हैं, जिसमें 15 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे.'