इंडियन प्रीमियर लीग-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया.
मैच से पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा साथ नजर आए.
मुंबई इंडियंस का हौसला अफजाई करती नजर आईं चीयरलीडर्स.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रोहित शर्मा टॉस के लिए पहुंचे. गंभीर ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
मोर्न मोर्केल ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट झटके.
उमेश यादव हालांकि महंगे साबित हुए उन्होंने 3 ओवर में 36 रन खर्च डाले.
उमेश यादव ने 3 ओवर फेंके इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का अपनी गेंद पर पिटवाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी अपनी टीम का हौसला अफजाई करते नजर आए.
किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ नजर आए.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 65 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित 98 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मैच के दौरान चीयरलीडर्स ने जलवे बिखेरे.
मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और अनिल कुंबले गुफ्तगू करते नजर आए.
लसिथ मलिंगा के खाते में कोई विकेट नहीं गया. मलिंगा ने 4 ओवर में 27 रन खर्चे.
कोलकाता के कप्तान गंभीर ने 57 रनों की बढ़िया पारी खेलकर जीत की नींव रखी. कोलकाता ने 18.3 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर 169 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.