इस घटना को याद करते हुए अंपायर गांधी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि नियत प्रक्रिया का पालन किया गया था.’ हालांकि एक पूर्व बीसीसीआई अंपायर ने यह भी कहा, ‘इसमें अंपायर और धोनी दोनों गलत थे.’ एक और घटना थी जब धोनी ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में सीबी सारीज के दौरान अंपायर बिली बाउडेन पर ऊंगली उठाई थी. तीसरे अंपायर ने माइक हसी को स्टंप आउट का फैसला किया, लेकिन रिप्ले में दिख रहा था कि उनका एक पैर क्रीज के अंदर था.