किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल सीजन 13 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जोरदार शुरुआत की, लेकिन कुछ ही समय में ये खुशी मायूसी में बदल गई.
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में सिर्फ एक ही ओवर डाला और दो विकेट लिए. अश्विन छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट करा दिया.
रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया. इस तरह अश्विन ने शानदार शुरुआत करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके.
लेकिन अचानक रविचंद्रन अश्विन को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके बाद वह पूरे मैच से ही बाहर हो गए. यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आने वाले मैचों से पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है.
छठे ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए. अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ के मैदान से बाहर चले गए. कंधे की चोट गंभीर होने पर उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता है. पिछले सत्र में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे.