IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बड़े ही अनोखे अंदाज में सम्मानित किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को तलवार भेंट की है.
क्रिकेट के मैदान पर रवींद्र जडेजा अपने तलवारबाजी के जश्न के लिए मशहूर हैं. मैदान पर जडेजा जब भी शतक या अर्धशतक लगाते हैं तो बल्ले को तलवार के अंदाज में घुमाते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक अवॉर्ड समारोह में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोने की टोपी दी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सोने की तलवार मिली.
जडेजा को यह अवार्ड खुद धोनी ने दिया है. अवार्ड लेते हुए तस्वीर भी जडेजा ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है.