scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गौतम गंभीर बोले- धोनी से नहीं होनी चाहिए संजू सैमसन की तुलना

Sanju Samson
  • 1/5

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में राहुल तेवतिया एक ओवर में पांच छक्के लगा सारी सुर्खियां बटोर ले गए, लेकिन उनसे पहले राजस्थान की जीत की बुनियाद संजू सैमसन ने रखी. 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे. राजस्थान ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया.

Sanju Samson
  • 2/5

सैमसन की पारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ट्वीट किया, 'राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत हासिल की है. मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं. जब वे 14 साल के थे तभी मैंने उनसे कह दिया था कि वह एक दिन अगले महेंद्र सिंह धोनी होंगे. वो दिन आ गया है. आईपीएल में दो शानदार पारी खेलने के बाद आप जान चुके हैं कि विश्व स्तर का खिलाड़ी आ गया है.'

Sanju Samson
  • 3/5

थरूर के बयान को गौतम गंभीर और केरल के खिलाड़ी एस. श्रीसंत से समर्थन नहीं मिला. गंभीर ने थरूर के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'संजू सैमसन को कोई और बनने की जरूरत नहीं है. वह भारत के संजू सैमसन होंगे.' श्रीसंत ने भी थरूर के ट्वीट पर जवाब दिया, 'वह अगले धोनी नहीं हैं. वह इकलौते संजू सैमसन हैं. उन्होंने 2015 से लगातार सभी प्रारूपों में भारत के लिए खेलना चाहिए था. कृपया उनकी तुलना नहीं कीजिए. अगर उन्हें सही मौका दिया गया होता तो वह इस समय भारत के लिए खेल रहे होते और शायद विश्व कप भी जीत चुके होते.'

Advertisement
Sanju Samson
  • 4/5

उन्होंने लिखा, 'मुझे पता है कि वह अभी भी लगातार अच्छा खेलेंगे. यह सिर्फ दो पारियों की बात नहीं है. वह काफी सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं और देश के लिए काफी सारे विश्व कप जीताने वाले हैं. इसलिए उनकी तुलना किसी से नहीं कीजिए. वह भगवान की हमारी धरती से शानदार मलयाली है. उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.'

Sanju Samson
  • 5/5

सैमसन ने टीम के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 74 रन बनाए थे. राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर और मेंटॉर शेन वॉर्न ने तारीफ में कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि उन जैसी प्रतिभा भारत के लिए नहीं खेल रही है.

Advertisement
Advertisement