सूत्र ने कहा, लेकिन हां, BCCI 25 सितंबर से एक नवंबर की बीच लीग का आयोजन करने की सोच रही है, बशर्तें देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं और सरकार अपनी मंजूरी दे दे. कई सारी चीजें होनी हैं, लेकिन हां, इन तारीखों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात चल रही है.'