राशिद लतीफ ने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड इस निर्णय में शामिल थे कि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आइपीएल खेला जाए. टी-20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में खेला जा सकता था, लेकिन इससे पीएसएल 2020 प्रभावित होता. इसे अप्रैल-मई में कराया जा सकता था, लेकिन इससे IPL प्रभावित होता. नवंबर-दिसंबर में बिग बैश लीग पर इसका असर पड़ता.