कप्तान विराट कोहली की धमाकेदार पारी के बाद उनके गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से शिकस्त दे दी.
कोहली ने इस मैच में नाबाद 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 170 रनों का टारगेट दिया.
अपनी पारी के दौरान कोहली ने एक शॉट साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के अंदाज में खेला, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. इससे पहले कोहली ने ऐसा शॉट तेज गेंदबाज की बॉलिंग पर नहीं खेला था.
बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली आईपीएल और टी-20 के इतिहास में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 6000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कोहली किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.