आईपीएल-14 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से करारी मात दी. आरसीबी की जीत में कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही. विराट ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली का यह पहला अर्धशतक था.
विराट ने अपनी फिफ्टी पूरी करके फ्लांइग किस दिया, लेकिन डगआउट में बैठे उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लगा कि ये उनके लिए था. बाद में उन्हें समझ में आया कि यह 'फ्लाइंग किस' किसके लिए थे. इसके बाद मैक्सवेल मुस्कुराते हुए नजर आए. विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने यह अर्धशतक अपनी बेटी वामिका को डिडिकेट किया. मैच देख रहीं अनुष्का ने भी विराट का तालियों के साथ स्वागत किया.
To the little princess ❣️#ViratKohli #RCB pic.twitter.com/JsUT6NWM1u
— The King (@kingKOHLI1807) April 22, 2021
वीडियो में विराट को डगआउट में अपने टीम के सदस्यों की ओर अपना बल्ला दिखाते देखा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया. अंत में उन्होंने वामिका को अपना अर्धशतक समर्पित किया. क्योंकि उन्होंने अपने हाथों से पालना बनाया था.
आरसीबी के मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को अपने परिवार के सदस्यों को साथ रहने की अनुमति दी है. इसलिए, अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी कोहली के साथ यात्रा कर रही हैं. अनुष्का पिछले साल आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी गई थीं. इस साल जनवरी में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बेटी के आने की खुशी जाहिर की थी. कोहली पितृत्व अवकाश पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से जल्दी घर लौट आए थे.
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177/9 रन बनाए. शिवम दुबे ने 46 और राहुल तेवतिया ने 40 रन बनाए. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
जवाब में आरसीबी ने 16.3 ओवरों बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया. आरसीबी के आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी. देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली. कोहली ने भी नाबाद 72 रन बनाए. देवदत्त आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. वहीं, विराट कोहली भी आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 188वीं पारी के दौरान 6000 रन पूरे किए. कोहली के नाम अब 196 मैचों में 6,021 रन हो गए हैं. कोहली ने ये रन 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं.
विराट कोहली अब टी20 में 10 हजार रनों के आंकड़े से 126 रन दूर हैं. कोहली ने 308 टी20 मैचों में 9,874 रन बनाए हैं. कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे.