ईशांत ने कहा, 'लेकिन, उस चीज ने मेरे लिए अच्छा काम किया. कई बार आपको अपने जुनून को समझने के लिए इस तरह के झटकों की जरूरत होती है. फॉल्कनर वाली घटना से पहले अगर मैं बुरा प्रदर्शन करता तो लोग मेरे पास आते और कहते कि ठीक है, यह होता रहता है, लेकिन 2013 के बाद से मैं अपने कामों की जिम्मेदारी लेने लगा.' ईशांत शर्मा के लिए वर्ल्ड कप भाग्यशाली नहीं रहा हैं. ईशांत शर्मा अलग-अलग कारणों से 2011, 2015, 2019 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके.