रविदंर जडेजा की बलखाती गेंदों की जादूगरी और भारतीय बल्लेबाजी की नयी सनसनी शिखर धवन के लगातार दूसरे शतक से भारत ग्रुप बी में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की जीत से आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
शिखर धवन ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी निभाई.
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने 15वें ओवर में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सुनील नारायण (49 रन पर दो विकेट) की गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गयी. अंपायर ने उंगली नहीं उठायी. वेस्टइंडीज का डीआरएस लेने का फैसला सही साबित हुआ.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन बनाने वाले धवन और उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (52) के बीच पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई थी.
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. वेस्टइंडीज की यह पहली हार है. कैरेबियाई टीम की इस हार ने पाकिस्तान का पत्ता साफ कर दिया है.
विराट कोहली ने भी इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट लेने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसने 25 रन के कुल योग पर ही अपने स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (21) का विकेट गंवा दिया था.
मार्लन सैमुएल्स (1) और रामनरेश सरवन (1) को जडेजा ने सस्ते में चलता कर भारत की मैच में वापसी कराई. इसके बाद कप्तान ड्वेन ब्रावो (25) ने डेरेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े.
जडेजा ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट लिये.
भुवनेवर कुमार की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच होने से पहले गेल ने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए.
उमेश यादव ने 9 ओवर फेंके और 54 रन लुटाकर केवल एक विकेट ही चटका सके. ड्वेन ब्रावो का विकेट यादव के नाम रहा.