scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी

जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 1/10
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आज (30 जुलाई) 38वां जन्मदिन है. एंडरसन वर्ल्ड क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शुमार हैं, उनके नाम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 876‬ विकेट दर्ज हैं.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 2/10
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 589 विकेट झटके हैं. एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है, जिन्होंने 563 विकेट लिये हैं.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 3/10
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन काबिज हैं, उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारत के अनिल कुंबले आते हैं.
Advertisement
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 4/10
अपने करियर में एंडरसन का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. साल 2014 में जब टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तो एंडरसन पहले टेस्ट में जडेजा और धोनी से भिड़ गए थे.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 5/10
साल 2014 में खेले गए नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन लंच के लिए लौटते वक्त एंडरसन ना सिर्फ जडेजा बल्कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी उलझ पड़े थे.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 6/10
आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के तहत टीम इंडिया ने एंडरसन पर जडेजा के साथ बदतमीजी करने और धक्का मारने का आरोप जड़ा. तो, इंग्लैंड टीम ने भी जडेजा पर खेल भावना से खिलवाड़ का आरोप लगाया. मैच रेफरी डेविड बून ने लेवल 1 के तहत जडेजा पर जुर्माना लगाते हुए उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली. इससे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी गुस्से में आग बबूला हो गए. टीम इंडिया ने इसके खिलाफ अपील करने का फैसला ले लिया.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 7/10
हैरानी की बात ये भी थी कि स्टेडियम में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद ईसीबी के पास उस घटना की फुटेज नहीं थी जब ये सारा विवाद हुआ था. भारतीय टीम ने आरोप लगाया था कि ट्रेंटब्रिज में एंडरसन ने खेल के दूसरे दिन लंच पर जाते समय पहले विवाद शुरू किया और जडेजा को धक्का भी दिया.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 8/10
आईसीसी ने गॉर्डन लुइस को ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किया. ज्यूडिशियल कमिश्नर ने सुनवाई के बाद एंडरसन और जडेजा को क्लीन चिट दी और कहा कि जडेजा की फीस भी नहीं काटी जाएगी.
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 9/10
इस विवाद को लेकर धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पता नहीं मैच रेफरी ने क्या देखकर जडेजा पर जुर्माना लगाया था. हम सही थे, एंडरसन ने लक्ष्मण रेखा लांधी थी. रही बात जज की तो उन्हें सबूत चाहिए होता है. मैं उस मसले पर नहीं बोलूंगा. मैंने वही किया जो किया जाना चाहिए था. अगर मेरी टीम का भी कोई खिलाड़ी लक्ष्मण रेखा लांघे तो मैं उसका साथ नहीं देता. बात सिर्फ गाली की नहीं थी. धक्का दिया गया था.
Advertisement
जब एंडरसन ने जडेजा को दिया धक्का! आग बबूला हो गए थे धोनी
  • 10/10
एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. एंडरसन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर सात विकेट है, जो उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.
Advertisement
Advertisement