मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में 8 विकेट से मात दे दी. मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की.
मुंबई इंडियंस की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी. मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता को 148 रन ही बनाने दिए. इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने आंद्रे रसेल को ऐसी गेंद डाली, जिसके सामने वह चारों खाने चित हो गए.
जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट बाउंसर पर आंद्रे रसेल ने डक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के दस्तानों में चली गई.
आंद्रे रसेल 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने ये कैरेबियाई धुरंधर पस्त हो गया. मुंबई ने लगातार पांचवीं जीत हासिल की. उसने कोलकाता के खिलाफ इस सीजन का दूसरा मुकाबला भी जीत लिया. मुंबई का यह 8वां मैच था और वह कुल छह जीत के साथ 12 अंक हासिल कर बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर है.