scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग

श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 1/8
टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई हैं. 5 महीने बाद बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलने उतरेंगे. बुमराह को कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर था जिसकी वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे.
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 2/8
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेला था. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में बुमराह आखिरी बार वर्ल्ड कप के दौरान खेलते नजर आए थे.
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 3/8
जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी और भी घातक हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बल्लेबाजों को जरूर बुमराह का खौफ सता रहा होगा. बुमराह वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह कहर बरपाने को तैयार हैं.
Advertisement
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 4/8
जसप्रीत बुमराह ने इस साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे. 2019 कैलेंडर ईयर में बुमराह के नाम कुल 25 विकेट रहे. इस साल 3 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 14 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 27 रन देकर 6 विकेट था.
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 5/8
वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी ही धरती पर इस साल टेस्ट सीरीज में बुमराह के एक हैट्रिक भी अपने नाम की थी. बुमराह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह कहा जा सकता है कि उनका कोई विकल्प नहीं.
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 6/8
वैसे बुमराह की गैरमौजूदगी में इस साल भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है. खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का. शमी इस साल वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 42 विकेट लेने वाले गेंदबाज है. दूसरे नंबर पर 38 विकेटों के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं.
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 7/8
चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने बुमराह के चयन पर कहा, 'जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है.'
श्रीलंका-AUS के खिलाफ लौटा नंबर-1 गेंदबाज, घातक हुई बॉलिंग
  • 8/8
बुमराह चोटिल थे और इसी कारण ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक इंतजार करना होगा. सेलेक्टर्स को अब लगता है कि बुमराह श्रीलंका सीरीज में खेल सकते हैं. बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज से ही टीम से बाहर चल रहे थे, जिसका कारण स्ट्रेस फ्रैक्चर था.
Advertisement
Advertisement