scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज

इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 1/8
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की भारतीय टीम चुनने के लिए आज यानी सोमवार को मौजूदा चयन समिति अपनी अंतिम बैठक करेगी जिसमें ध्यान टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर होगा.
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 2/8
बुमराह ने हाल में भारत के प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी की थी, वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए या फिर 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है.
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 3/8
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘दोनों सीरीज के लिए टीम का चयन दिल्ली में सोमवार दोपहर को होगा. चयनकर्ता दोनों सीरीज के लिए टीम चुनेंगे. पूरी संभावना है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में यह अंतिम चयन बैठक होगी.’
Advertisement
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 4/8
एमएसके प्रसाद और उनके मध्य क्षेत्र के साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और नए वर्ष के शुरू होने पर नए मुख्य चयनकर्ता के साथ पैनल सदस्य के नाम की घोषणा होने की भी उम्मीद है.
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 5/8
जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी बने रहेंगे. पूरी संभावना है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में चार महीने बाद वापसी करेंगे. वह ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से उबर चुके हैं.
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 6/8
हालांकि बुमराह ने अपना रिहैबिलिटेशन बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नहीं किया, इसलिए उन्हें एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने फिटनेस की मंजूरी वहीं से लेने के लिए कहा जहां उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिए समय बिताया.

इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 7/8
सूत्र ने कहा, ‘बुमराह के मामले में, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब ने इस हफ्ते के शुरू में विशाखापत्तनम में उनकी जांच की. उन्होंने वहां पूरे ऐक्शन से गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया सीरीज 14 जनवरी से शुरू हो रही है तो वह एक रणजी मैच भी खेल सकते हैं. किसी भी मामले में यह इस पर भी निर्भर करेगा कि विराट कोहली इसे कैसे देखते हैं.’
इस मैच विनर की होगी वापसी? श्रीलंका-AUS सीरीज के लिए चयन आज
  • 8/8
कोहली के विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ने की उम्मीद है. दीपक चाहर की फिटनेस भी चिंता का विषय होगी क्योंकि इसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेल सके. शिखर धवन भी पूर्ण फिटनेस हासिल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वापसी के लिए कुछ घरेलू क्रिकेट खेलने पड़ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement