scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई

प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 1/6
सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने सगाई कर ली. पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है.
प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 2/6
जयदेव उनादकट ने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक.’
प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 3/6
भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘परिवार में स्वागत है रिन्नी. मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया.’

Advertisement
प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 4/6
पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, हरफनमौला मनदीप सिंह और विदर्भ के हरफनमौला फैज फजल ने भी उनादकट को बधाई दी है.’
प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 5/6
इसके अलावा भारतीय लड़की को दिल दे देने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर सगाई कर ली.
प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई
  • 6/6
ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ भारतीय रीती रिवाज के अनुसार सगाई की है. इस धुरंधर ने हालांकि पिछले महीने ही विनी रमन के साथ सगाई कर ली थी, लेकिन इस बार उन्होंने इंडियन स्टाइल में सगाई की है.
Advertisement
Advertisement