सोरेन ने कहा, 'देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही (महेंद्र सिंह धोनी) ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को अब हम नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे, लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं. मैं मानता हूं.'