इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है. जोफ्रा आर्चर को
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है.
2/8
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.
3/8
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में आज (गुरुवार, 16 जुलाई ) से शुरू होने वाला है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
Advertisement
4/8
आर्चर अब अगले पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. इस अवधि में उन्हें दो COVID-19 परीक्षणों से गुजरना होगा. टेस्ट के नेगेटिव होने के बाद ही उनका यह पृथकवास खत्म होगा.
5/8
आर्चर ने कहा, 'मैंने जो भी किया है, उसके लिए मुझे बेहद खेद है.' उन्होंने कहा, 'मैंने न केवल खुद को, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाल दिया है. मैं सभी से ईमानदारी से माफी चाहता हूं.'
6/8
इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे.
7/8
जो रूट, डेनली की जगह लेंगे. रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के साथ रहने के कारण साउथेम्प्टन में पहले टेस्ट में नहीं खेले थे.
इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ विंडीज अजेय बढ़त हासिल करने के लिए पूरा दम लगाएगा. इंग्लैंड में विंडीज ने आखिरी बार 1988 में टेस्ट सीरीज जीती (4-0) थी.