चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब दो गेंदों पर चार छक्के लगे.
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज लुंगी एनगिडी की धुनाई करते हुए 4 छक्के जमाए और 8 गेंदों पर 27 रन ठोक दिए.
Jofra Archer all sixes in last over !!#IPL2020 #CSKvRR pic.twitter.com/iHOTOIoefK
— IndianPremierLeague ❼ (@fakeeIPL) September 22, 2020
लुंगी एनगिडी की पहली गेंद पर आर्चर ने छक्का जड़ा. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी आर्चर ने छक्का लगा दिया. इसके बाद एनगिडी ने अगली दो गेंदें नो बॉल फेंकी, आर्चर ने इन पर भी 1-1 छक्के जड़ दिए. इस तरह 2 लीगल गेंदों पर 4 छक्के लगे.
जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 8 गेंदो में 27 रनों की तूफानी पारी खेली. इससे पहले संजू सैमसन ने 74 और स्टीव स्मिथ ने 69 रनों की पारियां खेली. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सपर किंग्स को 217 रनों का लक्ष्य दिया.