scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लैंगर का संकेत- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम में बदलाव नहीं

justin langer
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनके देश का दौरा करेगी तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा. 

justin langer
  • 2/5

न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली सीरीज होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं. 

justin langer
  • 3/5

लैंगर ने सोमवार को एडीलेड से एएपी से कहा, ‘हम पिछले 12 से 18 महीने में शानदार टेस्ट क्रिकेट खेल पाए हैं. फिलहाल हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं और इसके कई कारण हैं.’ 

Advertisement
justin langer
  • 4/5

लैंगर का बयान संकेत है कि वह भारत के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ियों को उतारना चाहते हैं. पिछले सत्र में पांच घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया था. 

justin langer
  • 5/5

उन्होंने कहा, ‘हमारे दिमाग में अभी तय है कि पहले टेस्ट की टीम क्या होगी, लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि कोई और दावेदारी पेश करता है या नहीं.’ लैंगर ने कहा, ‘अगर कोई बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है (शेफील्ड शील्ड से) तो हम उसकी अनदेखी नहीं कर सकते.’

Advertisement
Advertisement