इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने महज 17 रन पर 5 विकेट खो दिए. लगातार गिर रहे विकेटों के बीच ये पल बेहद रोचक था क्योंकि जिस समय भारत के विकेट गिर रहे थे, उस समय कप्तान कपिल नहाने में व्यस्त थे. इस दौरान जैसे ही विकेट गिरता खिलाड़ी उनके वॉशरूम का दरवाजा खटखटा कर बताता कि एक गया, दो गया, तीन गया और चौथा भी गया.