मुंबई ने कार्तिक के 86 और रोहित के नाबाद 74 रन की मदद से से पांच विकेट पर 209 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी. कार्तिक और रोहित ने तीसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी भी की.
दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई ने टी-20 लीग-6 के मैच में दिल्ली को 44 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली की टीम की यह लगातार तीसरी हार है.
मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा, कीरोन पोलार्ड और मिशेल जानसन ने क्रमश: 34, 35 और 49 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में 20 और 25 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया.
मुंबई की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने 61 जबकि मनप्रीत जुनेजा ने 49 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.