scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी

पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 1/8
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने माना है कि उनकी बल्लेबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बहुत असर रहा है.
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 2/8
पीटरसन ने कहा है कि स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेला जाए इसे लेकर राहुल द्रविड़ की सलाह ने उनके लिए नए रास्ते खोल दिए.
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 3/8
केविन पीटरसन ने साल 2009 से आईपीएल में खेलना शुरू किया था. उनकी पहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु थी.
केविन पीटरसन आईपीएल में कई टीमों से खेले. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपजाइंट की ओर से आईपीएल में अपना खेल दिखाया.
Advertisement
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 4/8
पीटरसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उनके अनुभव, द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें अपने शॉट में इजाफा करने में मदद मिली.
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 5/8
इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज पीटरसन ने कहा, ‘द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा, स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया और तब से मेरे सामने नई दुनिया थी.’
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 6/8
वर्षों से वनडे बल्लेबाजी में आए बदलाव पर चर्चा के दौरान पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘सबसे अहम यह है कि गेंद को फेंके जाते ही हम उसकी लेंथ को देखें- स्पिन का इंतजार करें और अपना फैसला करें.’
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 7/8
इंग्लैंड की ओर से 2004 से 2014 के बीच दस साल के अपने करियर के दौरान पीटरसन दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में.
पीटरसन के बुरे दौर में 'दीवार' की तरह खड़ा रहा ये भारतीय खिलाड़ी
  • 8/8
पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए जबकि 136 वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बटोरे. पीटरसन ने कहा कि उनके सुर्खियां बटोरने वाला ‘स्विच हिट’ शॉट में युवावस्था में घंटों स्क्वाश खेलने की भी भूमिका थी.
Advertisement
Advertisement