भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज से पहले कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा से मानो अपनी दोस्ती तोड़ ली है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलने वाले रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है कि कीरोन पोलार्ड ने ट्विटर पर रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया है.