scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR

जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 1/48
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 27 मई 2012 को खेले गए IPL-5 के फाइनल मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने अपना पहला IPL खिताब जीता. जीत के साथ ही टीम के सह-मालिक शाहरुख खान भी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जश्न में डूब गए.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 2/48
विजेता केकेआर टीम को इनाम के तौर पर ट्रॉफी के साथ-साथ 10 करोड़ रुपये का चेक भी मिला.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 3/48
ट्रॉफी लेने गंभीर जैसे ही पहुंचे स्टेडियम में मौजूद केकेआर के प्रशंसक खुशी से झूम उठे. पूरी टीम ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया और जमकर जश्न भी मनाया.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 4/48
फाइनल मुकाबले में भले ही कप्तान गौतम गंभीर के बल्ले से रन ना निकले हों लेकिन इस कप्तान ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 5/48
केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. साथी खिलाड़ियों ने मनविंदर बिस्ला को कंधों पर बिठा कर जश्न मनाया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 6/48
कोलकाता नाइटराइडर्स का अब तक का आईपीएल में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 7/48
गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 8/48
शाहरुख खान जीत से इतने उत्साहित हो गए थे कि मैदान पर ही उछलने लगे. शाहरुख पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 9/48
मनोज तिवारी ने विनिंग शॉट जड़ा और टीम को चैंपियन बना दिया. मैच जीतने के बाद शाहरुख के साथ गले मिल तिवारी ने जताई अपनी खुशी.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 10/48
किंग खान इतने खुश हो गए कि MCA विवाद के लिए माफी भी मांगने लगे. हालांकि MCA विवाद के बाद शाहरुख ने साफ कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 11/48
किंग खान इतने खुश हो गए कि MCA विवाद के लिए माफी भी मांगने लगे. हालांकि MCA विवाद के बाद शाहरुख ने साफ कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 12/48
जीत हो तो ऐसी, ये दृश्य देखकर ऐसा ही लग रहा है.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 13/48
केकेआर के खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को इस खिताब तक पहुंचाया. फाइनल मैच में जीत के हीरो रहे मनविंदर बिस्ला.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 14/48
जैक कालिस ने उपयोगी 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 15/48
दादा के बाहर जाने के पूरे कोलकाता में काफी विरोध हुआ था, लेकिन गंभीर ने खिताब जिताकर साबित कर दिया कि किंग खान ने उन पर दांव लगाकर कोई गल्ती नहीं की.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 16/48
हर कोई बस टीम की जीत के बारे में ही बात कर रहा था.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 17/48
फाइनल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केकेआर दो बार की लगातार चैंपियन चेन्नई को मात नहीं दे पाएगा, लेकिन गंभीर की टीम ने शानदार ढंग से जीत दर्ज कर सारे कयासों पर पानी फेर दिया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 18/48
केकेआर के केक का हर किसी ने लुत्फ उठाया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 19/48
गंभीर के केक काटते ही खिलाड़ियों का जश्न अलग ही अंदाज में शुरू हो गया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 20/48
हर कोई बस टीम की जीत के बारे में ही बात कर रहा था.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 21/48
सभी खिलाड़ियों ने मिलकर मनाया जश्न.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 22/48
कप्तान गंभीर भी शैंपेन के बारिश से बच नहीं सके.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 23/48
जश्न में जमकर छलके जाम.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 24/48
जीत के जश्न साथ सभी खिलाड़ी शैंपेन से भी नहाए नज़र आए.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 25/48
जीत का जश्न हो और शैंपेन ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 26/48
टीम के स्टार तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जमकर शैंपेन का मजा लिया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 27/48
हर कोई विजेता टीम की एक झलक पाने को बेकरार था.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 28/48
जीत के बाद टीम होटल में प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 29/48
जश्न के माहौल में हर कोई रंगा हुआ नज़र आया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 30/48
दादा के बाहर जाने के पूरे कोलकाता में काफी विरोध हुआ था, लेकिन गंभीर ने खिताब जिताकर साबित कर दिया कि किंग खान ने उन पर दांव लगाकर कोई गल्ती नहीं की.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 31/48
कोलकाता नाइटराइडर्स के पहले तीन सीज़न में कप्तान सौरव गांगुली रहे थे. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद शाहरुख ने गंभीर को खरीद कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 32/48
सबने मिलकर कोलकाता की इस जीत का जश्न मनाया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 33/48
केकेआर के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम भी इस दौरान काफी उत्साहित दिखाई दिए.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 34/48
गंभीर ने केक खाकर और खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 35/48
गौतम गंभीर ने पिछले सीज़न में केकेआर के कप्तानी पद की कमान संभाली थी और उनके कप्तान बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ था.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 36/48
जीत के बाद केकेआर की ओर से गंभीर ने टीम के साथियों के साथ केक काटा.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 37/48
गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के शानदार कप्तानी तो की ही, साथ ही मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत तक पहुंचाया भी.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 38/48
गौतम गंभीर ने जीत के बाद कहा कि उनका मिशन था केकेआर को खिताब जिताना जो पूरा हो गया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 39/48
शाहरुख खान की खुशी का अंदाजा उनकी हंसी देखकर ही लगाया जा सकता है.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 40/48
इस दौरान जूही केकेआर के लोगो वाली टीशर्ट में नजर आईं.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 41/48
जूही और और उनके पति जय मेहता केकेआर टीम के सह-मालिक भी हैं.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 42/48
बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने भी टीम के जीत के बाद जश्न में मौजूदगी दर्ज कराई.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 43/48
बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने भी टीम के जीत के बाद जश्न में मौजूदगी दर्ज कराई.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 44/48
इस दौरान गौतम गंभीर ने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर केक काटा.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 45/48
मीडिया और प्रशंसकों के बीच केकेआर की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया.
Advertisement
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 46/48
मैच खत्म होते ही टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ पार्टी के जश्न में डूब गया.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 47/48
शाहरुख खान तो पहले ही किंग खान के नाम से मशहूर हैं, लेकिन गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर आईपीएल जिताकर कोलकाता के नए किंग बन गए हैं.
जीत के जश्न में डूबी किंग खान की टीम | कैसे जीता KKR
  • 48/48
फाइनल मैच के दौरान भी किंग खान ने टीम की हौसला-अफजाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
Advertisement
Advertisement