scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: क्रिस गेल की तारीफ में राहुल बोले- जरूरी है कि शेर भूखा रहे

IPL 2020
  • 1/6

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली करीबी जीत से टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा. साथ ही कहा है कि उनकी टीम अंकतालिका में जिस स्थान पर काबिज है, हकीकत में उससे बेहतर है.

IPL 2020
  • 2/6

आईपीएल में पंजाब को दो जीतें मिली हैं और दोनों जीतें उसे बेंगलुरु के खिलाफ ही मिली हैं. राहुल ने मैच के बाद कहा, 'अंकतालिका में हम जिस स्थान पर हैं हकीकत में उससे बेहतर हैं. आखिरी में यह मैच काफी करीबी हो गया था, लेकिन जीत कर हम खुश हैं.'

IPL 2020
  • 3/6

राहुल ने इस मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्हीं के दम पर टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की. आखिरी के ओवर में मैच रोमांचक हो गया था और लग रहा था कि पंजाब को एक और सुपर ओवर खेलना होगा.
 

Advertisement
IPL 2020
  • 4/6

राहुल ने कहा, 'हृदय गति जितनी तेज हो सकती थी उतनी हुई. मैंने यो-यो टेस्ट दिया है और अपने करियर में काफी करीबी मैचों में शामिल रहा हूं, लेकिन इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम जानते थे कि हमें एक बार जीत हासिल करनी है जिससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा.'

IPL 2020
  • 5/6

इस मैच में पंजाब की तरफ से क्रिस गेल भी खेले. यह गेल का इस सीजन का पहला मैच था. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए गेल ने 53 रनों की पारी खेली और राहुल के साथ 93 रन बनाए. 

IPL 2020
  • 6/6

राहुल ने कहा, 'जरूरी है कि शेर भूखा रहे. वह जब भी बल्लेबाजी करते हैं, वह खतरनाक होते हैं. वह इसे चुनौती की तरह लेते हैं. वह जब नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तो वह वही खिलाड़ी थे. यह आज काम किया और उम्मीद है कि आगे भी करेगा.'

Advertisement
Advertisement