scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: तेवतिया के तेवर का कमाल, ताबड़तोड़ छक्के लगा पंजाब से लूट ली जीत

R Tewatia
  • 1/7

राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शारजाह में मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था. उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे. 

Steve Smith
  • 2/7

इससे पहले भी आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम था. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217/7 रन बनाए थे.

बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, 4 चौके, 7 छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, 7 चौके, 2 छक्के) पवेलियन में विराजमान थे. ऐसे में तेवतिया के तेवर ने शारजाह में तूफान खड़ा कर दिया.

Sanju Samson
  • 3/7

राजस्थान रॉयल्स ने 2010 आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 223/5 बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 247 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement
IPL
  • 4/7

रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल्स ने 6 विकेट पर 226 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया. रॉयल्स की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि किंग्स इलेवन को दूसरी बार जीत के करीब पहुंचकर हार झेलनी पड़ी.

R Tewatia
  • 5/7

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 85 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 50 रनों की पारी खेली. तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, 7 छक्के) ने शेल्डन कॉट्रेल की पारी के 18वें ओवर में 5 छक्के (6,6,6,6,0,6) लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए. 

इसके बाद जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए, जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Mayank Agarwal
  • 6/7

इससे पहले मयंक अग्रवाल के शतक और कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 183 रनों की बड़ी साझेदारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223 रन बनाए. अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

KL Rahul
  • 7/7

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया तथा अपनी 69 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement
Advertisement