scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल

NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 1/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में रनों की बारिश करने वाले इनफॅार्म विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को ICC की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है.
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 2/8
लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए और 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली. राहुल ने इस दौरान द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 3/8
लोकेश राहुल सोमवार को जारी ICC टी-20 रैंकिंग में दुनिया के बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं.
Advertisement
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 4/8
राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के अलावा दो अर्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 5/8
ICC टी-20 रैंकिंग में रोहित शर्मा दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं. कप्तान विराट कोहली नौवें स्थान पर हैं. अन्य भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर (63 स्थान के सुधार के साथ 55वें) और मनीष पांडे (12 स्थान के सुधार के साथ 58वें) भी ताजा रैंकिग में सुधार करने में सफल रहे.

NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 6/8
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 26 स्थान के सुधार के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए. युजवेंद्र चहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर 30वें पायदान पर पहुंच गए. सीरीज में आठ विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने 34 स्थान का सुधार किया और अब उनकी रैंकिंग 57 है.
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 7/8
नवदीप सैनी (25 स्थान के सुधार के साथ 71वें स्थान पर) और रवींद्र जडेजा (34 स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर) की रैंकिग में भी बड़ा सुधार हुआ.
NZ के खिलाफ बरसाए थे रन, अब ICC रैंकिंग में इस नंबर पहुंचे राहुल
  • 8/8
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज में 160 रन बनाए जिससे उनकी रैंकिंग 23वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई. बल्लेबाजों की सूची में टिम सेफर्ट (73वें से 34वें) और रॉस टेलर (50वें से 39वें) ने भी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया. गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर के ईश सोढ़ी छह स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए.
Advertisement
Advertisement