लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए और 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली. राहुल ने इस दौरान द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.