scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं

रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 1/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना रहा.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 2/8
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कोई भी अनुभवी ओपनर नहीं है. टेस्ट टीम में न तो रोहित शर्मा हैं और न ही केएल राहुल.  रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 3/8
भारत की टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया है,  लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगे.  टेस्ट सीरीज में इन तीनों के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं.
Advertisement
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 4/8
केएल राहुल अगर टेस्ट टीम में होते तो एक अनुभवी ओपनर के खेलने से टीम इंडिया को मजबूती मिलती. हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में केएल राहुल ने रनों की बरसात की थी.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 5/8
इनफॅार्म बल्लेबाज लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए और 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 6/8
राहुल ने इस दौरान द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लोकेश राहुल सोमवार को जारी ICC टी-20 रैंकिंग में दुनिया के बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 7/8
राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के अलावा दो अर्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं
  • 8/8
केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज में खेला था, इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन वनडे और टी-20 में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले एक साल में राहुल ने 16 वनडे मैचों में 47.86 की बेहतरीन औसत से 718 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement