करिश्माई ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने टी-20 लीग के उद्घाटन मैच में भी अपनी बलखाती गेंदों को कमाल दिखाया जिससे मौजूदा चैंपियन कोलकाता ने ईडन गार्डन्स पर दिल्ली को छह विकेट से हराकर अपने खिताब बचाओ अभियान का शानदार आगाज किया.
पिछले साल 5.47 के इकोनोमी रेट से 24 विकेट लेकर कोलकाता की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नारायण ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये. कई चोटी के खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेल रहे दिल्ली की तरफ से कप्तान जयवर्धने ने 52 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम 20 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी.
कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर की 29 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गयी 42 रन की पारी और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 18.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गंभीर के अलावा जाक कैलिस (20 गेंद पर 23), मनोज तिवारी (23 गेंद पर 23) और यूसुफ पठान (16 गेंद पर नाबाद 18) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
मतलब ईडन गार्डन्स पर वह सब कुछ हो रहा था जिसकी अधिकतर क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे थे.
शाहरुख खान कई बार अपनी सीट से उठकर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.
शाहरुख खान जब टीम के लिये भाग्यशाली रही अपनी बेटी के साथ खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रहे थे तब उनकी टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी पर खेल के हर विभाग में अव्वल साबित हुई.
शुरुआती मैच में जीत हासिल करने के बाद कोलकाता की टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. दूसरी ओर खराब आगाज के बाद दिल्ली की टीम का परेशान होना स्वाभाविक है.
मैच के दौरान चीयरलीडर्स ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.